अंबिकापुर। सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला करने के मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। वहीं, मामले में शामिल अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुनील कुमार जायसवाल, निवासी पांडवपारा थाना पटना, जिला कोरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रक (क्रमांक CG/15/DF/7186), चालक सुरेन्द्र सिंह और खलासी शनि सिंह को लेकर अमाड़ाह (म.प्र.) से कोयला लोड कर उड़ीसा जा रहा था। दिनांक 29 अगस्त 2025 को सिलफिली के पास ट्रक की चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग ट्रक का पीछा करते हुए पहुंचे और ट्रक को रोककर चालक व खलासी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस ने थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 508/25, धारा 191(2), 296, 351(3), 115(2), 324(4) भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर 1. मुकेश राय पिता बिजन राय (43 वर्ष),2. रोहित साह पिता परमेश चंद साह (24 वर्ष),3. शशिकांत भगत पिता राजकिशोर भगत ( 27 वर्ष),4. गोपाल विश्वास पिता अजित विश्वास (33 वर्ष),5. रंजीत विश्वास पिता गोवर्धन विश्वास (38 वर्ष) सभी निवासी गणेशपुर, सिलफिली, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं,पुलिस उनकी तलाश में जुटी है है।

सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक रमन मंडल, अतुल शर्मा और राहुल सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!