बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में इन दिनों प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नज़र आ रही है। ओवरलोड वाहनों की धड़ल्ले से आवाजाही के कारण जहां सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है, वहीं खराब सड़कों से उठने वाली धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढों बारिश होने पर जमा होने वाला पानी दुर्घटनाओं का सबब बन रहा है।क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। विभिन्न नदियों से अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन से नदियां बेजान होती चली जा रही हैं।

इन समस्याओं से आम जनता त्रस्त है, लेकिन जिम्मेदार विभाग व प्रशासन इस पर पूरी तरह मौन है। न तो ओवरलोडिंग रोकने की कोई ठोस कार्यवाही हो रही है, न ही सड़कों की सुध ली जा रही है।

जनता पूछ रही है कि आखिर कब तक यह “जनता त्रस्त, प्रशासन मस्त” की स्थिति बनी रहेगी?

विस्तृत समाचार अपडेट की जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!