गोपालगंज. बैकुंठपुर से राजद विधायक प्रेम शंकर यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर शहर के कारोबारी सुनील कुमार से 15 लाख रुपये उधार लेकर तय समय पर वापस न करने का आरोप है।

व्यापारी का आरोप है कि 16 जुलाई 2021 को विधायक खुद उसके घर पहुंचे और पुराने संबंधों का हवाला देकर 20 लाख रुपये उधार मांगे। उस समय 15 लाख रुपये की व्यवस्था हो पाई, जिसमें 10 लाख बैंक ट्रांसफर और 5 लाख नकद दिए गए। एक साल की तय अवधि बीतने के बाद भी विधायक ने पैसा नहीं लौटाया।

कारोबारी द्वारा कोर्ट में केस दर्ज कराने पर एसीजेएम-1 गोपाल प्रसाद गुप्ता की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विधायक को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई तय करेगी कि विधायक पर आगे की कानूनी कार्रवाई क्या होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!