रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी के जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित स्वागत मंच पर पहुंचकर ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक झांकियों का अभिनंदन किया और इसे रायपुर की गौरवशाली परंपरा बताया।

CM साय ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर की गणेश विसर्जन झांकियां ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक हैं। उन्होंने विघ्नहर्ता श्री गणेश से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

 झांकियों में दिखे पौराणिक और आधुनिक प्रसंग

इस बार भी झांकियां शारदा चौक से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा मार्ग से होते हुए महादेव घाट तक पहुंचीं।

झांकियों में विविध पौराणिक प्रसंगों का सुंदर चित्रण किया गया।

“ऑपरेशन सिंदूर” और राफेल विमान की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

एक झांकी में बप्पा को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दिखाया गया।

रायपुर की सड़कों पर राफेल विमान की झलक ने श्रद्धालुओं और दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।

 भव्यता देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

रायपुरवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस भव्य आयोजन को देखने पहुंचे। राजधानी की सड़कों पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!