

बलरामपुर।संचारटुडे सीजीएमपी न्यूज़ में ” होटलों-ढाबों, चाय-नाश्ते की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग हो रहा हैं, 10 प्रतिशत दुकानदारों के पास भी नहीं है कमर्शियल कनेक्शन” समाचार प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने संज्ञान में लिया। राजपुर एसडीएम देवेंद्र कुमार प्रधान के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग ने अलग-अलग ढाबों-होटलों से 15 घरेलू गैस सिलेंडर ज़ब्त किया।

कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश एवं एसडीएम देवेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में सोमवार को राजपुर तहसील अंतर्गत ढाबों- होटलों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान हीरा एंड जीरा होटल से 07, अजय होटल से 03, संदीप होटल से 01, पायल ढाबा झींगों से 02, गुप्ता होटल झींगों से 01 और पायल होटल झींगों से 01 सिलेंडर कुल 15 घरेलू गैस सिलेंडर ज़ब्त किया गया। शेष निरीक्षण स्थलों पर व्यवसायिक सिलेंडरों का ही उपयोग करते पाया गया। खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े ने बताया कि घरेलू सिलेंडरों का उपयोग व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए प्रतिबंधित है। ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर, खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े, पुलिस टीम की भूमिका रही।






















