गौरेला पेंड्रा मरवाही। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाइट) पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयंसेवी, शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर डाइट के छात्र अध्यापकों द्वारा साक्षरता पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत दी गई।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पूर्व 1 से 7 सितम्बर तक आयोजित साक्षरता सप्ताह के दौरान जिलें में असाक्षरों को साक्षरता केन्द्र में स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन की रूचि पैदा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर असाक्षरों को साक्षर बनाने शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेश रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, साक्षरता कार्यक्रम के जिला नोडल मुकेश कोरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मरवाही आर एन चंदा, बीआरसी संतोष सोनी, सहायक नोडल संजय गुप्ता, ब्लॉक नोडल संजय टांडिया, राकेश चौधरी एवं आलोक शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!