

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी कमलेश नगेसिया पिता डोयो नगेसिया उम्र 30 वर्ष, निवासी गोपातू पारा बिरहोरपाठ थाना सामरीपाठ 04 सितंबर की रात करमा त्यौहार के अवसर पर पीड़िता के घर में हड़िया पीकर सोने के बाद देर रात उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी वहां से भाग गया था।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 64 भा.न्या.सं. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। लगातार तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह सहित आरक्षक आदित्य कुजुर, अजय कुमार, दीपक ओहदार एवं नन्दकेश्वर पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















