

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में रजत जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 8 सितम्बर से 13 सितम्बर तक शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. देवांगन ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राज्य की उपलब्धियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और समाज से गहरे जुड़ाव को सशक्त बनाना है।
आयोजन के कार्यक्रम में 08 सितम्बर को पुस्तक वाचन मेला एवं प्रदर्शनी (संयोजक – योगेश कुमार राठौर)10 सितम्बर को रजत जयंती रैली (संयोजक – डॉ. अश्वनी कुमार विश्वकर्मा),11 सितम्बर को संगोष्ठी/सेमिनार (संयोजक – डॉ. अर्चना गुप्ता)12 सितम्बर को प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता (संयोजक – एन. के. सिंह)13 सितम्बर को एलुमनी मीट (भूतपूर्व छात्र सम्मेलन) (संयोजक – ओम शरण शर्मा)सभी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से महाविद्यालय परिसर में आयोजित होंगे। इच्छुक विद्यार्थी 8 सितम्बर तक अपने नाम संबंधित संयोजकों को दर्ज करा सकते हैं।महाविद्यालय परिसर को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और प्रगति की झलकियों से सजाया जाएगा। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं से इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।यह रजत जयंती वर्ष राज्य की उपलब्धियों का उत्सव तो है ही, साथ ही आने वाले वर्षों के लिए नए संकल्पों का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और प्रगति की झलकियों से सजाया जाएगा। रजत जयंती वर्ष न केवल राज्य की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए नए संकल्पों का प्रतीक भी है।






















