बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार ग्राम चपोता रेंट नदी किनारे 30 अगस्त को एक अज्ञात शव मिला था। शव की पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम पंडरी निवासी शिवराज सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई।जाँच के दौरान घटनास्थल से संघर्ष के निशान, टूटा चाकू और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिचित सियाचंद वैश्य (43 वर्ष), निवासी भाव खंड,थाना माडा जिला सिंगरौली को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने मृतक से करीब 7.5 लाख रुपए उधार लिया था, जिस पर ब्याज समेत रकम 15 लाख तक पहुँच गई थी। लगातार दबाव और प्रताड़ना से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने पहले मृतक को जमीन दिखाने के बहाने बुलाया, फिर चाकू से हमला किया और झगड़े के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को नदी में फेंककर 50,000 रुपए लूट लिए और कपड़े बदलकर घर लौट गया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगे कपड़े, मोबाइल, मोटरसाइकिल और 50,000 रुपए बरामद किए। आरोपी को 3 सितंबर की शाम गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुनाथनगर देवेंद्र ठाकुर, चौकी प्रभारी बलंगी सुभाष कुजूर, एएसआई नंदलाल प्रधान, आरक्षक उमेश यादव, जेम्स लकड़ा, राजेंद्र कुजुर्ग, जुगेश जायसवाल और टेक चंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!