जशपुर। जशपुर जिले में हाल ही में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक धरना, प्रदर्शन, रैली अथवा धार्मिक आयोजन की पूर्व सूचना प्रशासन को अवश्य दें।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि केवल पूर्व सूचना मिलने पर ही आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कल की घटना का एक प्रमुख कारण यह रहा कि विसर्जन जुलूस और डीजे की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन को पूर्व में नहीं दी गई थी। इस वजह से समय पर सुरक्षा व्यवस्था लगाना संभव नहीं हो पाया, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग घायल हुए और जनहानि हुई।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही नागरिकों से पुनः आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार का जुलूस या कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व सूचना देकर प्रशासन को सहयोग करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!