कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत एतमानगर व केंदई रेंज में 26-26 की संख्या में घूम रहे हाथियों के दल ने केंदई रेंज के ग्राम लालपुर में 8 ग्रामीणों के धान की फसल को रौंद दिया, वहीं एक ग्रामीण के आंगन के अहाते को ढहाकर घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन ऐन वक्त पर वन विभाग को पता चल जाने पर अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेडने की कार्यवाही की। जिस पर हाथियों ने जंगल का रूख कर लिया।

ग्राम लालपुर क्षेत्र में हाथियों द्वारा लगातार तीन दिनों से उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। उत्पात के दौरान हाथियों द्वारा खेतों में लगे धान की फसल को रौंदा जा रहा है। उधर एतमानगर रेंज के बंजारी में 15 तथा 11 हाथी पचरा में सक्रिय हैं। हाथियों के इन दोनों झुंडों ने भी खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाया है जिससे बंजारी में चार ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं पचरा में दो ग्रामीणों की फसल तहस-नहस हो गई है। उन्हें भी काफी आर्थिक क्षति पहुंची है।
पीडित ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अधिकारियों द्वारा पीडित ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। वन विभाग द्वारा हाथियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों को बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में आने की जानकारी देते हुए उन्हें सतर्क रहने को कहा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!