जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जुलूस में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने भीड़ को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए जुलूस लेकर निकल रहे थे। अचानक तेज गति से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में घुस गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।हादसे की गंभीरता को देखते हुए जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा पूरे जिले को दहला गया है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!