बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चलगली पुलिस ने सूने घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार  प्रार्थी बिहारी लाल पटेल (70 वर्ष) निवासी ग्राम इंजानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दामाद के घर गया हुआ था। इस दौरान उसके घर में ताला बंद था और रात में अज्ञात व्यक्ति ने घर में रखे सामान की चोरी कर ली। प्रार्थी के घर से दो दरवाजा, तीन बोरी यूरिया खाद, एक गैलन सरसो तेल और एक बोरा खड़ा धनिया समेत कुल करीब 35 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया था।

थाना चलगली पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 303(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान संदेही आलोक पटेल पिता विशेष पटेल (25 वर्ष), निवासी इंजानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आलोक पटेल आदतन अपराधी है और पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!