पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक को साल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बलरामपुर।पुलिस विभाग में लंबे समय से पदस्थ रहे उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े ने कुल 36 वर्ष, 22 दिन तक पुलिस विभाग में लगातार अपनी सेवा देकर 31 अगस्त 2025 को सेवा निवृत्त हुये।

विदाई समारोह जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने सेवा निवृत हो रहे उप निरीक्षक  को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।  इस दौरान सेवानिवृत् हो रहे उप निरीक्षक के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि विभाग से सेवानिवृत हो रहे दिनेश रजवाड़े ने लंबी अवधि तक विभाग में सेवायें दी है, इन्होंने कर्तव्य निष्ठा के साथ सौंपे गए सभी दायित्यों का बखूबी निर्वहन किया है, इनका सेवा रिकार्ड बहुत अच्छा है इनसे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की भलाई और उन्हें अपराध मुक्त वातावरण देने के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर सजा दिलाना होता है जिसे इन्होंने बखूबी निभाया। पुलिस सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे।

पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत हो रहे उप निरीक्षक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी व एसडीओपी बलरामपुर मोहम्मद याकूब मेमन द्वारा साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान जिला पुलिस कार्यालय व रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!