गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार देर रात मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। ज्योतिर्मठ–मलारी राजमार्ग पर तमक बरसाती नाले में आई भीषण बाढ़ से सीमेंट और कंक्रीट का पुल बह गया। इसके चलते नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों का मोटर मार्ग से संपर्क कट गया है।

पुल टूटने से न केवल जनजातीय गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं, बल्कि सीमा पर तैनात सैनिक और अर्धसैनिक बलों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले जुम्मा मोटर पुल भी बाढ़ में बह गया था।

इधर, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। चमोली और ज्योतिर्मठ के बीच भनीरपानी और पागलनाला में मलबा आने से यातायात बंद हो गया है। जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर मार्ग खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!