रायपुर / राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में रविवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है। लगातार हो रही बारिश से जहां ठंडक बढ़ गई है, वहीं लोगों को उमस से राहत मिली है। लेकिन यही बारिश अब परेशानी का कारण भी बन रही है। बस्तर और सुकमा क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने Chhattisgarh Weather Alert जारी करते हुए 31 अगस्त को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। दुर्ग और सुकमा में पहले ही तेज बारिश दर्ज की जा चुकी है।

बिजली गिरने और आंधी-तूफान की चेतावनी

बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें। यदि यात्रा कर रहे हों, तो खुली जगह या पेड़ों के नीचे रुकने से बचें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!