

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज अरपा सभा कक्ष में निर्माण विभागों की बैठक लेकर विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्ता को लेकर तकनीकी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन तैयार करते समय सभी पहलुओं का सटीक आकलन करें और प्राक्कलन तैयार करने से पूर्व निर्माण स्थल का अनिवार्य रूप से भौतिक निरीक्षण करें। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिए कार्य की लागत, कार्य का विवरण आदि प्रदर्शित करने अनिवार्य रूप से बोर्ड लगाने कहा। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रगति लाने, आवासों का भौतिक सत्यापन करने और अधूरे पड़े आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना स्थल निरीक्षण के स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए प्राक्कलन नहीं भेजा जाए। उन्होंने आवश्यकता अनुसार आहता निर्माण का प्रस्ताव भेजने और लंबित शिकायतों की समयसीमा में जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर अपूर्ण कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने कहा। बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदि सेवा केंद्रों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मैदानी क्षेत्रों का सघन दौरा कर कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे सहित निर्माण विभागों के एसडीओ, तकनीकी सहायक और जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित थे।






















