सूरजपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार, 30 अगस्त 2025 को थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत जरही स्टेडियम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं एसईसीएल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन, डीआईजी/एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर एवं एसईसीएल जीएम दिलीप माधोराव बोबडे ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल हुए।

डीआईजी व एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार खुद की सतर्कता है। किसी भी प्रकार के लालच या डर में आकर जल्दबाजी में निर्णय लेना साइबर अपराधियों को मौका देता है। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए।

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने उपस्थित नागरिकों व छात्रों से कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें, असहज करने वाले व्यक्तियों को ब्लॉक करना सीखें और हमेशा अपने फोन को पासवर्ड से सुरक्षित रखें। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए छात्रों को स्वस्थ और नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

एसईसीएल जीएम दिलीप माधोराव बोबडे ने कहा कि साइबर सुरक्षा हम सभी से जुड़ा अहम विषय है। छोटी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान करा सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया सेटिंग्स को सही रखने, सॉफ्टवेयर अपडेट करने और निजी जानकारी साझा न करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल की टीम ने कव्वाली के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव एवं नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप पुरुष वर्ग से प्रथम अशलेस राजवाड़े, द्वितीय नीरज राजवाड़े, तृतीय हिम्मत राजवाड़े।महिला वर्ग से प्रथम फलेश्वरी, द्वितीय नूतन, तृतीय अनीता राजवाड़े और छात्र वर्ग –प्रथम रोशन राजवाड़े, द्वितीय टीयस राजवाड़े, तृतीय सूर्यदीप रहे।विजेताओं को नकद राशि, मेडल, मोमेंटो, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एपीएम राजकुमार शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!