

जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम मुंडापारा में ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश का वध कर मांस बनाने और उसे खाने-बेचने की तैयारी कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो गौवंश का मांस, गौवंश का कटा सिर, पैर, पूंछ तथा मांस काटने के लिए प्रयुक्त औजार और लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुंडापारा में खेत के भीतर गौवंश का वध कर उसका मांस बांटा जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से चार आरोपी पकड़े गए। उनकी निशानदेही पर पांचवे आरोपी को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी 1. राजू कुजूर (40 वर्ष),2. राजेन्द्र कुजूर (35 वर्ष)3. विनय कुजूर (35 वर्ष),4. संदीप कुजूर (30 वर्ष) – सभी निवासी मुंडापारा
5. गोकुल टोप्पो (35 वर्ष) – निवासी सूरजगढ़, थाना पत्थलगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि गौवंश का वध राजू कुजूर और विनय कुजूर ने मिलकर किया था। शेष मांस को विनय कुजूर ने नाले में बहा देने की बात कही, जिसकी जांच जारी है।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना पत्थलगांव की टीम – प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आशीषन टोप्पो, वीरेंद्र यादव, इलिस्टर कुजूर, पदुम वर्मा और तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौवंश संरक्षण के लिए ऑपरेशन शंखनाद अभियान लगातार जारी रहेगा।






















