बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभागवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन मिश्रा के नेतृत्व में जिला ग्रंथालय में जिला स्तरीय पुस्तक वाचन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं के साथ जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा सविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पुस्तक वाचन किया गया।

कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों एवं कर्तव्यों के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। साथ ही सामूहिक पुस्तक वाचन के माध्यम से विद्यार्थियों को साहित्य के अध्ययन की महत्ता से अवगत कराया गया।

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जब हमारा राज्य मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बना था तब यहाँ की जनता के मन में नई आशाएँ और अपेक्षाएँ थीं।शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार और अन्य क्षेत्र में अनेक चुनौतियाँ सामने थीं। लेकिन 25 वर्षों की इस यात्रा में छत्तीसगढ़ ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। तब और अब में काफी बदलाव हुआ है। ये सभी परिवर्तन छत्तीसगढ़ की विकास गाथा को रेखांकित करते हैं। विद्यार्थियों को बताया गया कि पुस्तकें ज्ञान का सबसे बड़ा स्रोत हैं, और संविधान हमारे देश की आत्मा है। नियमित अध्ययन और पाठन से छात्र-छात्राएं समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना, संविधान की मूल भावना से परिचित कराना और साहित्यिक अभिरुचि विकसित करना रहा है।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित के द्वारा सभी लोगों को नव उल्लास शपथ भी दिलाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिता मरकाम, जनपद अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, डीएमसी रामप्रकाश जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी हीरालाल पटवा, एडीपीओ मनोहर लाल जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह, प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ वाचन में भाग लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!