

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हरिश्चंद साहू को बिलासपुर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया है।
फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव डॉ. आई. पी. यादव की अनुशंसा, सरगुजा संभाग प्रभारी सुदामा राजवाड़े की सहमति तथा सक्रिय सदस्यों की सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष राजा यादव ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए सेवा भाव, समर्पण, त्याग और सक्रियता आवश्यक है। मन से किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता।
समाज सेवा के प्रति हरिश्चंद साहू की लगन और सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति उपरांत फाउंडेशन ने उन्हें शीघ्र कार्यकारिणी गठन और संगठन विस्तार पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।हरिश्चंद साहू की नियुक्ति पर उनके मित्रजनों और उपस्थित गणमान्यों ने उन्हें शुभकामनाएँ और बधाई दी।






















