सूरजपुर। सूरजपुर जिले के डुमरिया में फार्म हाउस से मुर्गा, बतख व समरसिबल पंप चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस  ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं। जिसके तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय भैयाथान रोड़ निवासी गौतम गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम डुमरिया में इसका फार्म हाउस स्थित है, 12. अगस्त 2025 को फार्म हाउस से अज्ञात चोर के द्वारा मुर्गा, बतख एवं 1 नग समरसिबल पम्प चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस मामले की विवेचना के दौरान चोर की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही तुलेश्वर राजवाड़े पिता सीताराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम डुमरिया, थाना सूरजपुर को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर मुर्गी पालन केन्द्र फार्म हाउस के अंदर रात्रि में घुसकर जाली को उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि 6 बतख को अपने बहन के घर ले जाकर रखा। आरोपी के निशानदेही पर 6 बतख बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, प्रदीप सोनवानी व संदीप यादव सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!