

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम ककना (खालपारा) में चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया।आरोपी ने खुद चौकी पहुंच कर सरेंडर किया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सीता राम पैकरा (35 वर्ष) पिता स्व. बिफन राम पैकरा, निवासी ग्राम ककना (खालपारा) ने 27 अगस्त 2025 को चौकी पहुंचकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी सुनिता पैकरा का गला प्लास्टिक की सफेद रस्सी से घोंटकर तालाब में फेंक दिया है।
सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बरामद कर पंचनामा कार्यवाही की। डॉक्टर की सॉट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटना और घटना का हत्यात्मक स्वरूप होना पाया गया।पुलिस ने आरोपी सीताराम पैकरा के खिलाफ अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 103(1), 238 भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आर0 406 प्रदीप यादव, प्रधान आर० 358 बृजभान पैंकरा, प्रधान आरक्षक 670 विजय गुप्ता, आरक्षक क्र. 677 जगनाथ केराम, आरक्षक 140 राममूरत यादव, महिला आर० 328 सरिता सिंह का विशेष सहयोग रहा।






















