

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओकरा में बुधवार को रेत से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक गाय और बछिया से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर दीवार से टकराकर पलट गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम धौरपुर जिला सरगुजा निवासी देवलाल पिता पखु (40 वर्ष) राजपुर के महानदी से रेत लोड कर धौरपुर जा रहा था। ग्राम ओकरा के पास पहुँचते ही ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक गाय और बछड़े को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पास की दीवार से जा टकराया और पलट गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।






















