

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद पुलिस चौकी पहुंचकर वारदात की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम ककना निवासी सीताराम पैकरा बुधवार की दोपहर अपनी पत्नी सुनीता के साथ खेत गया हुआ था। इसी दौरान पति ने पत्नी पर चरित्र को लेकर शक जताते हुए करीब 12 बजे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को तालाब के पानी में फेंक दिया।
हत्या के कुछ घंटों बाद लगभग 2 बजे आरोपी स्वयं अपने भाइयों के साथ बरियों चौकी पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू की।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है।






















