रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन  ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम साय ने X पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की कि उन्होंने आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल सहित 60 से अधिक कंपनियों के नेटवर्क वाले ATCA के सदस्यों से निवेश और सहयोग के अवसरों पर बातचीत की।

मुख्यमंत्री साय ने ATCA के प्रतिनिधियों को भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ आने और राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों के तहत निवेश करने हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने इस दौरान राज्य में व्यापार, तकनीकी सहयोग और उद्योगों के विकास के अवसरों पर भी चर्चा की।

छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने और तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर सृजित करने के लिए यह कदम राज्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!