बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज अंतर्गत चौकी तातापानी पुलिस ने जातिगत गाली-गलौज व मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विक्कीलाल मरकाम ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम भवानीपुर निवासी विपत गुप्ता उसकी पत्नी पार्वती को अपने साथ रखकर विवाद करता है और 27 जून 2025 की सुबह गाली-गलौज करते हुए जमीन कब्जाने की धमकी दी थी। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी व उसके परिजनों से मारपीट भी की थी।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 191(3), 331(5), 324(6), 111(2)(ख) बीएनएस एवं 3(1)(द),(घ), 3 (2) (व-क) एक्ट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी। विवेचना के दौरान सह-आरोपी प्रदीप कुमार पटवा, पार्वती मरकाम, उर्मिला व झारीसाय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

फरार चल रहे मुख्य आरोपी विपत गुप्ता पिता बंसीसाय,(45 वर्ष), निवासी भवानीपुर ने 25 अगस्त 2025 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। न्यायालय की अनुमति पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ में आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार क्रमांक CG-30-D-9871 को जब्त किया गया।इस मामले में आरोपी टी.एस. गुप्ता अब भी फरार है, जिससे घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किया जाना शेष है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!