

जशपुर: जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर मोहल्ला में मंगलवार सुबह उस समय दहशत में डूब गया, जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी मां के लहूलुहान शव के पास बैठा रहा और आने-जाने वालों को धमकाता रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे काबू में किया।
जानकारी के अनुसार मृतका गुल्ला बाई (62) अपने छोटे बेटे जीत राम (27) के साथ रहती थी। करीब एक माह पहले तक जीत राम काम की तलाश में केरल में था और 24 अगस्त को घर लौटा था। लौटने के बाद से वह अचानक गुस्से में आने लगा और परिजनों को धमकाने लगा। परिवारजन उसका देसी इलाज और झाड़-फूंक भी करा रहे थे।मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अचानक जीत राम ने घर में रखी टांगी उठा ली और सबको मार डालने की धमकी देने लगा। परिवारजन डरकर कमरे में छिप गए, तभी आरोपी ने मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। माथे, सीने और पेट पर वार से गुल्ला बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी शव के पास बैठा गाना गाने लगा और किसी को पास न आने की धमकी देता रहा।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी टांगी लहराते हुए पुलिस को भी धमका रहा था। आखिरकार उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी और टीम ने हिम्मत दिखाते हुए घर में प्रवेश कर उसे काबू में लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।प्रथम दृष्टिया आरोपी जीत राम की मानसिक स्थिति अस्थिर लग रही है, जिसका की डॉक्टरों से मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है, पुलिस के द्वारा हत्या के सभी, संभावित दिशाओं में जांच की जा रही है।आरोपी जीत राम के खिलाफ थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 103 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
इस मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना कुनकुरी से उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक रामानुज पांडे, छवि कांत, अरविंद साय, दलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव, भूपेंद्र यादव चंद्रशेखर बंजारे व रवेंद्र प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि अपनी मां की टांगी से मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद ने हिरासत में ले लिया है, प्रथम दृष्टिया आरोपी के मानसिक स्थिति अस्थिर लग रही है, परंतु पुलिस, संभावित दिशाओं में जांच कर रही है।





















