

जशपुर: जशपुर जिले में कुनकुरी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जीत राम यादव ने कुल्हाड़ी से अपनी मां गुलाबाई पर ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दी।घटना के बाद पूरा गांव सदमे में है।
ग्रामीणों के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी वहीं गाना गाता रहा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।प्रथम दृष्टि में युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है, हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।






















