

जशपुर। जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोखंडी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे रामसाय राम की उसके साले ने विवाद के दौरान लात मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामसाय राम (48 वर्ष) की पत्नी मायके चली गई थी। 21 अगस्त की रात वह उसे लेने ससुराल पहुंचा। इसी दौरान साले सत्यम राम (25 वर्ष) ने बहन को भेजने से इंकार कर दिया और विवाद बढ़ गया। गुस्से में साले ने जीजा के पेट में जोरदार लात मार दी। रामसाय घर लौट आया, लेकिन गंभीर चोट लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और 22 अगस्त को उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि मृतक की मौत पेट में लगी गंभीर चोट से हुई, जिससे उसकी आंत फट गई और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि रामसाय की मौत पेट की अंतड़ी फटने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सत्यम राम को हत्या की धारा 103 (बीएनएस) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जय सिंह मिर्रे, आरक्षक विनोद तिर्की व रामप्रताप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोखंडी में, हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।





















