कवर्धा हादसा: खेत में हाईटेंशन तार से बड़ा हादसा

कवर्धा जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में लगे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद रात में खेत में टमाटर चोरी करने पहुंचे थे। इस दौरान वे खेत मालिक विशाल पटेल द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर लगाए गए हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए। करंट की चपेट में आते ही दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

सुबह मिली दर्दनाक खबर

अगली सुबह जब खेत मालिक अपने खेत पर पहुंचा तो उसने पिता और पुत्र के शव जमीन पर पड़े देखे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारा भेज दिया।

गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!