

बलरामपुर/शंकरगढ़। आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने वाले चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2024-25 में एकीकृत बाल विकास परियोजना कुसमी अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अनियमितता की शिकायत प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा की गई थी। इस पर कलेक्टर बलरामपुर ने जांच कमिटी गठित की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि शंकरगढ़ अनुभाग के आंगनबाड़ी केन्द्र बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली एवं डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओं ने फर्जी आठवीं की अंकसूची प्रस्तुत कर भर्ती में जगह बनाई।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 115/2025 धारा 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना उपरांत चारों आरोपी महिलाओं 1. अरमाना पति शमशेर आलम निवासी जार्गिम(29 वर्ष) 2. रिजवाना पति अमरुद्दीन निवासी महुआडीह(33 वर्ष)3. प्रियंका यादव पति आशीष यादव, निवासी कोठली (27 वर्ष),4. सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह निवासी बेलकोना(26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि चारों महिलाओं ने अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर कुसमी के कक्षा 8वीं की फर्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी हासिल की थी। शिकायत पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे।पुलिस फ़र्जी अंकसूची बनाने व अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले के अन्य पहलुओं पर जांच जारी है तथा आगे और भी खुलासे की संभावना है।






















