रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिला दी है। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में रविवार की रात से ही तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में यह बरसात का दौर फिलहाल जारी रहेगा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है। विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

किन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!