Petrol Diesel Price Today: कहां मिली राहत, कहां स्थिर हैं दाम

ग्लोबल मार्केट में पिछले एक महीने से कच्चे तेल की कीमतें लगभग 67 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर बनी हुई हैं। इसके बावजूद घरेलू बाजार में Petrol Diesel Price Today के तहत कई शहरों में राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा रेट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गिरावट

नोएडा में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे घटकर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, जयपुर में पेट्रोल की कीमत में 99 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज हुई और अब यह 104.41 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। डीजल भी यहां 89.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

हरियाणा में भी राहत

गुरुग्राम में पेट्रोल 38 पैसे घटकर 95.18 रुपये और डीजल 37 पैसे घटकर 87.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कीमतों में आई यह कटौती उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने वाली है।

महानगरों में दाम स्थिर

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन हर दिन सुबह 6 बजे किया जाता है। इसमें एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन जोड़ने के बाद उपभोक्ताओं तक कीमत लगभग दोगुनी पहुंचती है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की स्थिरता के बावजूद भारत में उपभोक्ताओं को ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!