राजनांदगांव। शहर और नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित करने वाले मवेशियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। गुरुवार को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने सड़क पर छोड़े गए मवेशियों को हटाकर उनके मालिकों की पहचान की। इसके बाद 7 मवेशी मालिकों के खिलाफ धारा 291 और 3(5) बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। अभियान का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन और थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग, गौ रक्षा समिति और गौ सेवकों की टीम भी मौजूद रही।

📍 जिन मवेशी मालिकों पर केस दर्ज हुआ है, उनमें –

  • दुर्जन साहू, योगेश्वर यादव (निवासी टेडेसरा, थाना सोमनी)
  • चंद्रकांत साहू, छगन लाल यादव, अस्थिर राम साहू (निवासी अंजोरा)

सभी पर सड़क पर मवेशी छोड़कर जनसुरक्षा खतरे में डालने का आरोप है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!