

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने महिला के साथ अभद्र टिप्पणी एवं छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उसके पति की मृत्यु सात वर्ष पूर्व हो चुकी है। करीब चार माह पहले ग्राम औरंगा निवासी अरविंद दुबे पिता जनेश्वर दुबे (25 वर्ष) उसके घर में घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, लेकिन शोर मचाने पर वह भाग गया था। लोकलाज के डर से उसने उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
इसके बाद 18 अगस्त 2025 को पीड़िता जब अपने बेटे के साथ इलाज कराने ग्राम बरवाडीह जा रही थी, तभी आरोपी अरविंद दुबे ने रास्ता रोककर अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 127, 75(1-4), 331(2), 351(3) भारतीय दंड संहिता तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(ब) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।






















