

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक शाला कंजिया में प्रधान पाठक द्वारा एक नाबालिग छात्रा से मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय गोविंद तिवारी (60 वर्ष) विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 जुलाई 2025 को कंजिया प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो (55 वर्ष) ने कक्षा दूसरी की छात्रा ललिता यादव (07 वर्ष) को डंडे से पीट दिया। प्रार्थी ने बताया कि मारपीट से बच्ची की जांघ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराए।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना शंकरगढ़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 112/2025 दर्ज किया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 और 82 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आरोपी प्रधान पाठक हीरालेआस टोप्पो पिता अल्बर्ट टोप्पो, निवासी कंजिया नवापरा, थाना शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।






















