बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रघुनाथनगर निवासी पवन कुमार साहू पिता रामजी साहू (36 वर्ष) अवैध शराब लेकर बेचने के लिए अपने घर आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रघुनाथनगर देवेंद्र ठाकुर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ा।

आरोपी के कब्जे से 36 नग किंगफिशर बियर (प्रति नग 500 एमएल) तथा 10 नग मैकडॉवेल नं.1 (प्रति नग 180 एमएल) यानी कुल लगभग 19.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोप सिद्ध पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!