

बीजापुर: बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी 18 अगस्त की सुबह अचानक IED ब्लास्ट हो गया।
इस घटना में बीजापुर DRG के बहादुर जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। वहीं, ब्लास्ट में 3 जवान घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य और खतरे से बाहर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पताल भेजा जा रहा है।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। माओवादियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त बल भी मौके पर रवाना किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।






















