

प्रिंस सोनी, लखनपुर: लखनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सावित्री हार्डवेयर दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले में रखी गई 2,48,500 नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक उद्यांशु अग्रवाल (21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक-7, वन विभाग के सामने, पंचायत लखनपुर ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की रात करीब 8:45 बजे वह दुकान का शटर बंद कर बस स्टैंड की ओर गए थे। रात 9:17 बजेऊपरी मंजिल से उनकी मां अनीता अग्रवाल ने देखा कि कोई अज्ञात युवक दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस आया और गल्ले के पास बैठा हुआ है।मां के नीचे आने से पहले ही युवक दुकान से भाग निकला और गल्ले में रखे 2,48,500 रुपए लेकर फरार हो गया। घटना का पूरा क्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
पीड़ित की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।






















