

प्रिंस सोनी लखनपुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नहाने गए दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, गणेशपुर केनापारा निवासी राहुल दास (13) अपने बुआ के घर ग्राम कटिंदा जन्मदिन मनाने आया था। शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे राहुल दास और गांव की संजना दास (12) अन्य बच्चों के साथ राजा मुड़ा स्टाफ डैम में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया और डायल 112 की मदद से लखनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक का माहौल है। शाम होने की वजह से पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम रविवार को कराने की बात कही है।






















