बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर  जिले भर में उत्साह का माहौल रहा। जिले के युवा ग्रामीणों में भी अनोखा उत्साह देखने को मिला जहां बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा के शिखर पर ग्रामीणों युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजरोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया। सुबह की पहली किरण के साथ युवा दल ने गौरलाटा की कठिन चढ़ाई शुरू की।चोटी पर पहुँचकर  स्थानीय प्रशासन, युवा  और ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम्  के नारे भी लगाए। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि यह ध्वजारोहण उनके लिए गर्व का क्षण है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

गौरतलब है कि गौरलाटा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी है। जिसकी ऊँचाई लगभग 1227 मीटर  है। यह चोटी न केवल जिले की शान है, बल्कि प्रदेश के लिए गौरवमयी धरोहर मानी जाती है।


सामरी विधायक ने कुसमी मण्डी प्रांगण में  किया ध्वजारोहण

सामरी विधानसभा क्षेत्र में भी इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और हर्षोल्लास का के साथ मनाया गया। क्षेत्र में सामरी विधायक  उद्देश्वरी पैकरा ने कुसमी के मण्डी प्रांगण में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और उपस्थित जनों  को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस पर्व पर स्कूली छात्र-छात्राएँ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी
आम नागरिक शामिल हुए। ध्वजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाटक पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

अंत में विधायक  उद्देश्वरी पैंकरा के द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी रा. करूण डहरीया, सहित अन्य जन मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!