

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल जी भारत माँ के सच्चे सपूत, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, प्रखर वक्ता, दूरदर्शी राजनेता और जन-जन के प्रिय नेता रहे हैं।
राष्ट्रभक्ति और विकास का प्रतीक
MP बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के संकल्पों को समर्पित था। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का साधन बनाया और भारत की अस्मिता को विश्व पटल पर स्थापित किया।
विचारधारा से प्रेरणा
अग्रवाल ने आगे कहा कि अटल जी की विचारधारा और उनके कर्मपथ से आज भी नई पीढ़ी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उनका योगदान सदैव अमिट रहेगा और देशवासियों को आगे बढ़ने की शक्ति देता रहेगा।






















