

बलरामपुर/राजपुर: डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु में आज़ादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। विद्यार्थियों ने अपने कौशल और मनमोहक प्रदर्शन से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में शशिकला भगत जी ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के मायने और उसके महत्व पर सारगर्भित व प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की आज़ादी वर्षों की गुलामी, शोषण, संघर्ष और शहादत का परिणाम है। इसकी रक्षा और सम्मान करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।






















