अंबिकापुर। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रध्वज की शान में घर-घर तिरंगा लहराया और देशभक्ति से ओत-प्रोत रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कॉलेज की  यूथ रेडक्रॉस, एनएसएस और एनसीसी इकाइयों के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में छात्राओं ने देशभक्ति नारों के साथ नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का संदेश दिया। रैली के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ  के संरक्षण और मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने छात्राओं के उत्साह और देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है और इसके सम्मान में सभी को योगदान देना चाहिए।

रैली के साथ-साथ छात्राओं ने लोगों को।हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने और स्वतंत्रता दिवस को गौरवपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!