रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर स्थित खर्रा घाट के कोरजा नाला में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास है। शव पर सफेद रंग का सैंडो बनियान और मटमैले रंग की धारीदार बरमूडा पाई गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक का शव कोरजा नाला के किनारे जामुन की झाड़ियों में फंसा मिला। प्राथमिक अनुमान है कि व्यक्ति की मौत तेज पानी के बहाव में बहकर आने या डूबने से हुई होगी। घटना के समय नाले का जलस्तर अब कम हो चुका था।सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू की। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।फिलहाल, गांव के लोग इस सवाल से बेचैन हैं कि आखिर कौन था वह शख्स, जिसका जीवन इस नाले में रहस्यमय ढंग से थम गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!