

रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जहां जिलेभर में उत्सव का माहौल था, वहीं शाम होते-होते एक दर्दनाक हादसे ने खुशियां मातम में बदल दी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाबगीचा बिरनीपारा में एक तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए परिजनों के साथ सड़क पर खड़े 7 वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे बूढ़ाबगीचा निवासी सुरेंद्र टोप्पो अपने घर के बाहर खड़े थे। उनकी बहन राखी बांधने अपने बेटे अमरेश एक्का पिता शिवरतन (7 वर्ष) निवासी लडुआ खूंटीपारा के साथ आई थीं। राखी का रस्म पूरा करने के बाद सभी घर से बाहर सड़क किनारे खड़े थे, तभी चटकपुर की ओर से आ रही महतारी एक्सप्रेस (वाहन क्रमांक CG 07 CP 0541) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अमरेश एक्का को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम अमरेश के सिर, चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आईं। परिवारजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव पंचनामा की कार्रवाई की गई और एसडीएम राजपुर को सूचित किया गया। मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 194 बीएनएसएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।






















