

बलरामपुर। जिले के थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम बदौली में गुरुवार शाम एक नवविवाहित दंपति ने घरेलू विवाद से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि मृतक गीता और अजय की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद और कहासुनी होती रहती थी। गुरुवार शाम करीब 5 बजे दंपति ने घर के मयार में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों और पड़ोसियों ने दोनों के शव को लटका देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही में जुटी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।





















