

रायपुर/ नारायणपुर अबूझमाड़ से माओवादियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में बड़ी संख्या में माओवादियों के सांस्कृतिक दल के सदस्य नृत्य करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी रैली में शामिल दिख रहे हैं।
माओवादियों ने अपने मारे गए शीर्ष नेता बसवराजू और अन्य साथियों की याद में नया स्मारक तैयार किया है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से 03 अगस्त तक बस्तर के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाया था। इस दौरान माओवादी अपनी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के साथ संगठन को मजबूत करने का प्रयास करते नजर आए।






















