जशपुर। जशपुर जिले के थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम फरदबहार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी ही मां की टांगी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना 6 अगस्त की है। ग्राम फरदबहार निवासी सुबरन राम (70 वर्ष) ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन दशमती बाई और उसका भांजा कमल राम (25 वर्ष), निवासी गारीघाट, थाना फरसाबहार, उनके घर मेहमान के तौर पर आए थे। दोपहर के समय सभी ने भोजन किया और विश्राम कर रहे थे। दशमती बाई परछी में लेटी थीं और सुबरन राम अपने कमरे में। लगभग दोपहर 2:30 बजे उसे आंगन से विवाद की आवाजें सुनाई दीं ।सुबरन जब बाहर आया तो उसने देखा कि उसका भांजा कमल राम अपनी मां दशमती बाई पर टांगी से लगातार वार कर रहा था। चिल्लाने पर आरोपी टांगी छोड़कर मौके से भाग गया। गंभीर चोट लगने से दशमती बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई।सूचना मिलते ही थाना तुमला पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी कमल राम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मां से विवाद के दौरान वह इतना गुस्से में आ गया कि घर में रखी लोहे की टांगी से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मां की मौत हो गई।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक हीरालाल यादव, नगर सैनिक बेनुधर बारीक व देवनंदन राम की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!